जहानाबाद. शहर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के सरगणेशदत्त नगर से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत काजी फतेहपुर के गौतम कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने बताया है कि मोटरसाइकिल सरगणेशदत्त नगर बाजार समिति से बीती रात 10 बजे चोरी हो गई है.
विभिन्न घटनाओं में कई लोग हुए घायल
मखदुमपुर. शुक्रवार को मखदुमपुर प्रखंड में अलग-अलग हुए घटनाओं में कई लोग घायल हो गये. प्रखंड के कलानौर गांव में हुई मारपीट की घटना में महेंद्र राम, अजीत कुमार व रिचा कुमारी घायल हो गयी. वहीं दुर्घटना में भानेबिगहा निवासी हिमांशु कुमार, पंकज कुमार, ऋषि मुकेश व आशीष रंजन घायल हो गये. वहीं प्रखंड के डकरा गांव में सांप काटने से दाहू यादव नामक व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफर अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

