अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बंगला स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 139 पर शुक्रवार की देर रात एक बाइक और कंटेनर की भयंकर टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ओझवि गांव निवासी 30 वर्षीय छोटू मिस्त्री, पुत्र श्रीपाल प्रसाद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक मोटरसाइकिल मैकेनिक थे और फतेहपुर संडा में अपना गैराज चलाते थे. शाम को दुकान बंद कर घर लौटते समय तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें औरंगाबाद की दिशा से आते हुए ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सदर थाना की पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और कंटेनर को जब्त कर लिया. चालक घटना के बाद फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव स्थल पर ही रखा गया था और पुलिस द्वारा शव को उठाने की कार्रवाई की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

