किंजर. चंढोस व बहादुरगंज टाड़ी से युवकों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया. सभी युवक सिर पर पीला रंग का गमछा बांधे हुए था. जुलूस एसएच 69 के चंढोस बाजार से सोहसा किंजर थाना मोड़ होकर किंजर बाजार स्थित एनएच 33 से होकर थाना क्षेत्र के अत्ताउल्लाह बाजार तक गया. अत्ताउल्लाह बाजार से पुन: वापस किंजर बाजार होते बहादुरगंज टाड़ी पर पहुंचकर समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल युवक जय श्रीकृष्णा राधे-राधे, हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल… की नारा लगा रहे थे. जुलूस में शामिल युवकों में काफी उत्साह था. वहीं जुलूस में शामिल एक छोटा बालक भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में बांसुरी लिए काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ था. छोटा बालक कार के ऊपर अपने अभिभावक के साथ बैठा हुआ था. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रतिवर्ष इन उत्साही युवकों द्वारा भव्य जुलूस निकाला जाता है. जुलूस में डीजे एवं गाजा-बाजा भी शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

