19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अगले पांच साल में बिहार बनेगा विकसित राज्य : अमित शाह

ेंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अरवल के कलेर प्रखंड के मसूदा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बिहार के विकास और सुरक्षा पर जोर दिया.

Jehanabad Election. कलेर. केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अरवल के कलेर प्रखंड के मसूदा खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बिहार के विकास और सुरक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार नक्सलवाद, अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए जाना जाता था. बारा, सेनारी और बाथे जैसे गांवों में नरसंहार होते थे, लेकिन भाजपा-नीतीश गठबंधन की सरकार के आने के बाद ये सभी कृत्य समाप्त हो गये हैं. शाह ने बताया कि पहले युवाओं को अपराध की ओर बहकाया जाता था, लेकिन अब वे बिहार और अरवल के विकास को देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कई कल-कारखाने और उद्योग धंधों की शुरुआत हो चुकी है. अमित शाह ने कहा कि बिहार लंबे समय तक लाल झंडे के शासन में था, जो जनता को परेशान करता था। अब लाल झंडे का नामोनिशान मिटाकर कमल का फूल खिलाना है. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने पूरे बिहार से नक्सलवाद समाप्त कर दिया है. वहीं शाह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जीविका दीदियों के खातों में 10,000 रुपये जमा किये हैं. अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में उनके खाते में और दो लाख रुपये जमा किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी भारत यात्रा गरीबों, अल्पसंख्यकों या पिछड़ों के कल्याण के लिए नहीं थी, बल्कि यह घुसपैठियों को बचाने की यात्रा थी. अरवल में 24,000 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि यहाँ अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा. शाह ने एनडीए प्रत्याशियों को “पांच पांडव” बताते हुए कहा कि अगर सरकार बनी तो ये सभी बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel