जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के काको रोड स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप रहने वाली एक महिला एवं उनके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुशीला देवी ने नगर थाने में मारपीट के नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 2 मार्च को वह अपने घर पर थी. इसी बीच रामबली प्रसाद, ज्योति प्रकाश जो मौर्य नगर के रहने वाले हैं, वह फिरोज कुमार सहवाजपुर के साथ अचानक मेरे घर के दरवाजे पर आए तथा धक्का देकर मेरे घर में प्रवेश कर गये. सभी व्यक्ति शराब के नशे में थे. मैं घर से जाने के लिए बोला तो मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मेरा बाल पकड़कर घसीट दिया तथा मारपीट करने लगा. आसपास के लोग जुटे तो जान मारने की धमकी देते हुए वहां से तीनों व्यक्ति चले गये, फिर चार मार्च को उपरोक्त तीनों व्यक्ति के साथ श्रीकांत कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ 10 अज्ञात व्यक्ति घर पर आए और गाली- गलोज करना शुरू कर दिया. जब मेरा बेटा गाली देने से मना किया तो सभी लोगों ने खींचकर मारपीट किया एवं गले में पहने हुए सोने का लॉकेट, पैकेट में रखा 2000 नकद छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर दूसरे पक्ष के रामबली सिन्हा की पत्नी कांति देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 2 मार्च को अपने विद्यालय के कार्यालय में पति के साथ बैठा था. इसी बीच रात में राहुल कुमार, पियुष कुमार जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. जब दरवाजा खोला तो 10 अज्ञात लोग उनके साथ कमरे में घुसकर और मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति को मार खाते देख जब हम बचाने गए तो मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मेरा कानबाली एवं सोने का चेन छीन लिया. साथ ही केस करने पर जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.रास्ता विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्जजहानाबाद.
कल्पा थाना क्षेत्र के रूपसपुर में रास्ता विवाद में मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर गांव के सतीश कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनके पिताजी पांच भाई हैं. पैतृक संपत्ति का बंटवारा पांच भाइयों के बीच बाबा के द्वारा वर्षों पूर्व कर दिया गया था. किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं थी. इसी क्रम में छोटे चाचा गिरजानंदन सिंह के पुत्र पिंटू कुमार द्वारा बराबर कुछ न कुछ विवाद खड़ा किया जाता है एवं गाली- गलौज के साथ मारपीट की धमकी दी जाती है. बीते दिन सतीश कुमार एवं संजय शर्मा रास्ता को अतिक्रमण नहीं करने की बात कही तो विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर दूसरे पक्ष के गिरिजानंदन सिंहा ने पुलिस को दिए शिकायत पर कहा है कि बीते दिन पने घर पर बैठे थे. उसी समय संजय कुमार समेत पांच नामजद आए और मारपीट करना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर मेरी पत्नी धर्मशिला देवी एवं मेरा बेटा श्रीनिवास कुमार, चंदन कुमार मुझे बचाने आया तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे जिससे मेरे पत्नी को गंभीर चोट लगी. मारपीट के क्रम में मेरे पत्नी के गले से मंगलसूत्र समेत हजारों रुपये के आभूषण छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है