19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सुरक्षा को लेकर तालाब व नदी में की गयी बैरिकेडिंग

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गयी है. व्रतधारी विभिन्न नदी व तालाबों में स्नान कर चावल, चने का दाल, कद्दू की सब्जी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भगवान के भोग लगाकर भोजन प्रारंभ किया था जिसके बाद व्रतियों ने रविवार को खरना किया.

कुर्था

. लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गयी है. व्रतधारी विभिन्न नदी व तालाबों में स्नान कर चावल, चने का दाल, कद्दू की सब्जी विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भगवान के भोग लगाकर भोजन प्रारंभ किया था जिसके बाद व्रतियों ने रविवार को खरना किया. देर शाम खरना के प्रसाद ग्रहण करने के बाद आसपास के लोगों, रिश्तेदारों को भी बुलाकर करना का प्रसाद ग्रहण कराया. हालांकि छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न गांव में माहौल इन दिनों काफी भक्ति में हो गया है. चारों ओर छठ गीतों की गूंज सुनायी दे रही है.

वहीं छठ महापर्व को लेकर कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर पंचतीर्थ धाम स्थित नदी के पावन तट समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तालाबों को साफ-सुथरा कर अत्यधिक रोशनी से सजाया गया है जहां व्रतधारी सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पण करेंगे. साथ ही मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व का समापन किया जायेगा. महापर्व को लेकर विभिन्न प्रकार के पूजा-पाठ के सामग्रियों से लेकर फल की दुकान पूरी तरह से सज चुकी है. वहीं खरीदारों की भी अच्छी-खासी भीड़ उमड रही है. हालांकि छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर तालाब व नदी को बैरिकेडिंग की गयी है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सभी छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel