काको. सूफी संत हजरत बाबा जमाल शाह वारसी का पांचवां सालाना उर्स गुरुवार को काको मध्य विद्यालय खेल मैदान में धूमधाम से प्रारंभ हुआ. इसकी शुरुआत उर्स कमेटी द्वारा आयत शरीफ पढ़ने के साथ हुई, जिसके बाद पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने परंपरागत रूप से कबूतर उड़ाकर चार दिवसीय उर्स का औपचारिक उद्घाटन किया. उर्स के शुभारंभ पर खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें एएफए बारा चाकंद (गया) और ओल्ड फ्रेंड्स क्लब मसौढ़ी (पटना) के बीच मुकाबला हुआ. मैच का उद्घाटन जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव नयन उर्फ राजू ने फुटबॉल को किक मारकर किया. इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मैच का आनंद लेने के लिए मैदान में मौजूद रही. मैच के पहले हाफ में बारा चाकंद के मुजम्मिल ने 18वें मिनट में गोल दागा, जिससे बारा को बढ़त मिली. हालांकि, मसौढ़ी के शिवा कुमार ने 28वें मिनट में शानदार गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया. फिर बारा के जावेद ने 35वें मिनट में गोल कर टीम को फिर से बढ़त दिलायी. मध्यांतर के बाद, बारा के आयाज ने 68वें मिनट में तीसरा गोल किया, जिससे बारा चाकंद ने 3-1 से मसौढ़ी को हराया. मैच में परवेज आलम रेफरी थे, जबकि लाइंस मैन के रूप में मो शोएब और राजेश कुमार पप्पू ने भूमिका निभायी. उद्घोषक असद मल्लिक थे और वरिष्ठ फुटबॉलर अखिलेश कुमार और राजकुमार ने फील्ड कोऑर्डिनेटर के रूप में काम किया. आस्ताना मैनेजर ताबिश निशात वारसी ने कहा कि उर्स का उद्घाटन फुटबॉल मैच से होता है, जो आपसी भाईचारे और खेल भावना को बढ़ावा देता है. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल रंजन, सांसद प्रतिनिधि सज्जाद रहमानी, जदयू नेता विनय कुमार विद्यार्थी और कई अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

