जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में बाल विकास परियोजना कार्यालय, घोसी एवं जहानाबाद ग्रामीण परियोजना में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं तथा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शबाना परवीन ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है और कम उम्र में होने वाले विवाह से बच्चों का शारीरिक विकास बाधित होता है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उन्होंने मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जन-जागरूकता से ही इस बुराई का उन्मूलन संभव है. इस अवसर पर हब कर्मी शैलेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, वीणा कुमारी, स्नेह लता, कोमल कुमारी, संजू कुमारी, कंचन कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक गजल परवीन और प्रधान लिपिक विकास रंजन सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों के सुरक्षित, शिक्षित एवं स्वस्थ भविष्य को सुनिश्चित करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

