15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अभिलेखों की शुद्धता से मिलने वाले लाभ के प्रति किया जा रहा जागरूक

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा-निर्देश एवं डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले में राजस्व महाअभियान शुरु हुआ है. इस अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी वितरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए भूमि अभिलेखों की शुद्धता से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के दिशा-निर्देश एवं डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले में राजस्व महाअभियान शुरु हुआ है. इस अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी वितरण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए भूमि अभिलेखों की शुद्धता से मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रैयतों को बताया जा रहा है कि भूमि अभिलेखों की शुद्धता केवल प्रशासनिक कार्यवाही नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक रैयत के जीवन में स्थायित्व, पारदर्शिता और सुरक्षा का आधार बनेगी. राजस्व महाअभियान केवल कागजी सुधार का उपक्रम नहीं है, बल्कि यह रैयतों को सशक्त बनाने की एक ठोस पहल है. भूमि अभिलेखों की शुद्धता से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी बड़ा लाभ मिलेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक रैयत को उनकी भूमि से संबंधित सही और पारदर्शी दस्तावेज उपलब्ध कराना है. दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं अन्य सुधार कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा, ताकि भूमि संबंधी विवादों से बचाव हो सके और स्थायी समाधान मिल सके. भूमि अभिलेखों की शुद्धता के आधार पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बैंकों से ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी. जिले के प्रत्येक पंचायत और गांव तक इस महाअभियान को पहुंचाने की विस्तृत योजना तैयार की गई है. इसके तहत विशेष शिविर आयोजित होंगे, जहां रैयतों के जमीन संबंधी त्रुटियों का मौके पर ही निबटारा किया जाएगा. विवादित मामलों को भी नियमानुसार सुलझाया जाएगा, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि वे शिविरों में पहुंचकर अपने दस्तावेजों की जांच अवश्य कराएं और आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. जागरूकता और भागीदारी से ही भूमि विवादों एवं कानूनी उलझनों से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सकेगी और एक स्थायी समाधान स्थापित हो सकेगा. इस अभियान से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष आर्थिक और सामाजिक लाभ प्राप्त होंगे. विवाद रहित भूमि होने से सामाजिक सौहार्द और ग्रामीण समरसता बढ़ेगी. वहीं, सही दस्तावेज उपलब्ध होने से बैंक से ऋण प्राप्त करना आसान होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा. सर्वे अमीन की हड़ताल से जमाबंदी प्रपत्र वितरण हो रहा प्रभावित : राजस्व महा-अभियान के तहत फिलहाल जिले में रैयतों के बीच जमाबंदी वितरण का कार्य किया जा रहा है. जमाबंदी वितरण के कार्य में सर्वे अमीन को भी लगाया गया था. हालांकि सर्वेे अमीन के हड़ताल पर रहने के कारण जमाबंदी वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसे में अंचल के अमीनो द्वारा जमाबंदी वितरण का कार्य किया जा रहा है. जमाबंदी वितरण के बाद पंचायत में शिविर लगाकर रैयतो की समस्याओं का निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel