Jehanabad Election News : जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में वाहन कोषांग की उच्चस्तरीय बैठक संपन्न की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में उपयोग किये जाने वाले सभी वाहनों की सूची तैयार करना, अधिग्रहण की प्रक्रिया की समीक्षा करना एवं वाहन संचालन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना था. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी, वाहन प्रबंधन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार से सभी श्रेणी के वाहनों जैसे बस, ट्रक, जीप, ट्रेक्टर, मिनी बस आदि का तैयार सूची प्राप्त की और अधिग्रहण के लिए नोटिस तामिला कराये जाने की जानकारी ली. डीटीओ ने बताया कि सभी वाहन मालिकों को अधिग्रहण के लिए नोटिस तामिला कर दिया गया है और लॉगबुक, कंप्यूटर तथा पंजी में संबंधित डेटा सुरक्षित कर लिया गया है. इसके अलावा, वाहन मालिकों के नाम, मोबाइल नंबर और भुगतान हेतु बैंक विवरण भी संधारित कर लिया गया है. बैठक में वाहनों के ठहराव स्थल पर लाइट और माइक की व्यवस्था, ईंधन आपूर्ति के लिए पेट्रोल पंपों का चयन तथा उनके मालिकों के विवरण का संधारण किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीएपीएफ के अर्धसैनिक बलों, मतदान कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मियों, डिस्पैच सेंटर और अन्य कोषांगों के लिए आवश्यकतानुसार वाहनों का आकलन कर सूची उपलब्ध करायी जाये. विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य में उपयोग किये जाने वाले सभी अधिगृहीत वाहनों में शत-प्रतिशत जीपीएस लगाया जायेगा और नियंत्रण कक्ष से मॉनीटरिंग की जायेगी. एसपी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को भी निर्देशित किया गया कि चुनावी रैलियों और सभाओं में यातायात की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बैठक में सभी आवश्यक तैयारियों और मॉनीटरिंग प्रणाली की समीक्षा कर वाहनों की पूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

