जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में विवाहिता को दहेज नहीं मिलने पर ससुरालवालों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत पुरनैया गांव निवासी रिंकू देवी ने नगर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में जहानाबाद रामगढ़ में रहती है, उनके लिखित आवेदन के आधार पर उनकी पुत्री को उनके ससुराल वाले के द्वारा मारपीट और दहेज की मांग करने के आरोप में उनके पति गजेंद्र कुमार एवं ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

