12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा अरवल : सहनी

जिले का 25वां स्थापना दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया

अरवल. जिले का 25वां स्थापना दिवस सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री के द्वारा स्टॉल निरीक्षण पौधारोपण और गुब्बारा उड़ाकर किया गया. उसके बाद समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. उसके शिक्षा विभाग के अनुकंपा पर लिपिक और परिचारी कर्मी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री हरी सहनी ने कहा कि जब अरवल जिला बना था तब यहां की स्थिति विषम थी. 24 वर्ष बीतने के बाद काफी बदलाव हुआ है. माहौल बदला है. जिससे लोगों की सोच बदली है इसलिए विकास को गति मिली है. फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. सौभाग्य है कि आज राज्य में विकास की सोच रखनेवाली सरकार है. भारत के 16 जनपदों में से एक मगध क्षेत्र में अरवल जिला अहम स्थान रखती है. जिसमें धार्मिक क्षेत्र मधेश्वर स्थान पंच तीर्थ और पुनपुन नदी अहम स्थान रखती है. इसके अलावे मेहंदिया के वेंकटेश्वर मंदिर और खटांगी के सूर्यमंदिर बहुत सुन्दर बना. अरवल जिला राजनीतिक समाजीज गतिविधियों का केंद्र रहा है. आज ही के दिन जहानाबाद से काटकर अरवल अनुमंडल को 2001 में जिला बनाया गया. तब से अरवल निरंतर विकास कि ओर अग्रसर है. यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय, मेहंदिया इंजिनियरिंग कॉलेज, धमौल पोलटेक्निक कॉलेज, बेलखरा में डिग्री कॉलेज, अरवल शहर में एएनएम, जीएनएम स्कुल, डायट कॉलेज, कर्पूरी छात्रावास बना अभी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हुआ है. इसके अलावे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने अरवल में मेडिकल कॉलेज कि स्थापना कि घोषणा किए है. मुख्यमंत्री जो कहते है वह करते है. एन एच 33 और एनएच 139 बना इसके अलावे जिला से स्टेट हाइवे एस एच 68 गुजरती है जो गया जिला को जोड़ती है. जिला में हर घर नल का जल नली गली पक्कीकरण किया गया. जिला में पुल-पुलिया का निर्माण किया गया सभी गावों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है. जिला निरंतर विकास कर रहा है. जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने स्वागत भाषण किया और कहा कि जिला में हर तबके का विकास हुआ है आगे भी होगा. अरवल जिला 635 वर्ग किलोमीटर में है यहां एक अनुमंडल पांच पांच प्रखंड और ग्यारह थाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel