रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अईरा गांव में रविवार दोपहर असामाजिक तत्वों ने भाड़े पर लायी गयी टाटा मैजिक गाड़ी में आग लगा दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार, अईरा निवासी सत्येंद्र शर्मा की मां का श्राद्ध गया में था. इस अवसर पर गांव से लोग वहां जाने के लिए मैजिक गाड़ी को भाड़े पर भेजा गया था, तभी गांव में उनके विरोधी भाई ने गाड़ी के चालक से नाम और पता पूछते हुए उसके गर्दन पर चाकू रखकर मोबाइल छीन लिया और भागने को कहा. इसके बाद उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़े और उसमें आग लगा दी. गांव के लोगों ने आग की लपटें देखकर शकुराबाद थाने को सूचना दी. थाने से पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के सुरा गांव निवासी सह-चालक विकास कुमार ने बताया कि गाड़ी संत कोलंबस स्कूल, कुर्था में चलती थी और मालिक ने इसे भाड़े पर अईरा भेजा था. मालिक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

