मखदुमपुर
. ककड़िया गांव निवासी महेश यादव (45 वर्ष) के दो दिन से लापता होने पर पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ ग्रामीणों ने मंगलवार को एनएच-22 जाम कर दिया. सरेन मोड़ के पास करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. महेश यादव दो दिन पूर्व अचानक लापता हो गए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके भाई समरेश यादव ने मखदुमपुर थाने में दर्ज करायी थी. परिजनों का कहना है कि 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे परिवार और गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही और लापरवाही बरत रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके कारण एनएच-22 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही मखदुमपुर और टेहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. मखदुमपुर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि महेश यादव की प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश तेज़ कर दी गयी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही लापता व्यक्ति का पता लगा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

