हुलासगंज. स्थानीय बाजार की नालियों के लंबे समय से जाम रहने के कारण नाली का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर फैल गया है. इससे पूरे बाजार क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण दुकानदारों और ग्राहकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार विनय साव, प्रमोद कुमार, गणेश केसरी और राजेंद्र साव सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि नाली का पानी सड़क पर आने से लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे दुकानों की स्वच्छता प्रभावित हो रही है और व्यापार पर नकारात्मक असर पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली के पानी से उठने वाली दुर्गंध के कारण बाजार में रुकना भी मुश्किल हो गया है. कई लोग इस समस्या से बचने के लिए मुख्य सड़क छोड़कर अलग रास्तों से बाजार जाते हैं, जिससे आवागमन में अतिरिक्त समय और असुविधा हो रही है. बाजारवासियों ने इस समस्या की जानकारी मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को वीडियो के माध्यम से दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. इस गंभीर समस्या से लोगों में रोष और निराशा दोनों बढ़ रही है. अंत में बाजारवासियों ने जिला अधिकारी से आग्रह किया है कि नालियों की जल्द से जल्द सफाई की जाए और स्थायी समाधान कराया जाये, ताकि बाजार की व्यवस्था सामान्य हो सके और आम लोगों को राहत मिल सके. स्थानीय प्रशासन की ओर से समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने की अपेक्षा जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

