कलेर . महेंदिया थाना क्षेत्र के मडैला गांव के समीप एनएच-139 पर शनिवार को एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध जताया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान परासी थाना क्षेत्र के तवकला गांव निवासी शिवपूजन गिरी के रूप में की गयी है. वे ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर भिक्षाटन का कार्य करते थे. शनिवार को भी वे इसी क्रम में मडैला गांव पहुंचे थे. इसी दौरान महेंदिया की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच-139 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद जाम समाप्त कराया गया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वाहन की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

