हुलासगंज.
सोमवार की शाम हुलासगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के समीप 70 वर्षीय वृद्ध की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गयी. मृतक की पहचान बिहटा महादलित टोला निवासी शिवपति मांझी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपति मांझी दीपावली पर्व के अवसर पर हुलासगंज बाजार से आवश्यक सामान एवं मिठाई खरीदकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरपुर गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी.
हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पीछे से आ रहे राहगीरों के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल वृद्ध को तत्काल हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

