जहानाबाद. सिकरिया थाना क्षेत्र के कुम्हवा गांव निवासी कुंदन कुमार ने एसडीओ को पैतृक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. सूचक ने एसडीओ को दिये गये शिकायत में कहा है कि इसेबिगहा का रहने वाला राकेश विंद 19 अगस्त की रात्रि में मेरे जमीन को कब्जा करने की नियत से बांस -बल्ला लगा दिया जिसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई थी. इसके बाद थाना प्रभारी द्वारा राकेश को बांस-बल्ला जमीन से हटा लेने का निर्देश दिया तो विरोधी पक्ष के राकेश विंद ने केवल दिखावे के लिए कुछ बल्ला को जमीन पर गिरा दिया और बांस-बल्ला हटा लिए जाने की झूठी जानकारी दे दी. सूचक का आरोप है कि जमीन पर अभी भी बांस के खंभे गड़े हुए हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि राकेश द्वारा उक्त जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व में भी जमीन को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

