Jehanabad Election. जहानाबाद सदर. एनडीए शासनकाल में देश और राज्य में चहुंमुखी विकास हुआ है. यह बात पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं पलामू के सांसद डॉ. बीडी राम ने ओकरी खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और बिजली के क्षेत्र में विकास की किरण दिखाई दे रहा है. डॉ. बीडी राम ने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है. पहले यहां जंगलराज का माहौल था, लेकिन अब अमन और शांति है. उन्होंने जनता से एनडीए के घोसी विधानसभा के प्रत्याशी ऋतुराज कुमार को जिताने में सहयोग करने की अपील की. पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने अपने सांसद काल में किये गये विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जिले की नहरों का जीर्णोद्धार कर सिंचाई की व्यवस्था करवाई और जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग को नेशनल हाईवे में कन्वर्ट करवाया. उन्होंने यह भी बताया कि व्यक्तिगत नाराजगी के कारण पार्टी से कुछ समय के लिए अलग रहना पड़ा, लेकिन अब वह पार्टी में वापस आ चुके हैं और घर को मजबूत करने का काम करेंगे. ऋतुराज कुमार ने कहा कि वह घोसी का बेटा हैं और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की. सभा की अध्यक्षता जदयू जिला मंत्री विनोद पटेल ने की, संचालन भाजपा नेता रवि रंजन कुमार ने किया. साथ ही सभा को कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय, विधायक छोटू राय, भाजपा नेता अजय सिंह टुन्नू, धीरज कुमार, जदयू अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, पूनम गुप्ता, अजीत शर्मा सहित दर्जनों अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सभा में नेताओं ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए जनता से ऋतुराज कुमार को जीताने में सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

