19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्रशासन सार्थक आलोचनाओं के लिए हमेशा तैयार : डीएम

डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर के ग्राम प्लेक्स सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम-एसपी एवं पत्रकारगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

जहानाबाद नगर. डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर के ग्राम प्लेक्स सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम-एसपी एवं पत्रकारगणों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डीएम द्वारा प्रेस दिवस पर पत्रकारगणों को शुभकामनाएं दी गईं. साथ ही अपनी बात रखते हुए कहा गया कि प्रेस एवं प्रशासन के बीच संबंध एवं समन्वय के कारण ही धरातल पर घटित हो रही घटनाओं, समस्याओं से हम अवगत हो पाते हैं और पत्रकारों के तरफ से किया जा रहा यह कार्य नोबेल अर्थात उत्कृष्ट है. पत्रकारिता हमेशा से ही समाज की कुरीतियों को दूर करने एवं समाज सुधार में अपनी भूमिका निभाती आई है. कलम की ताकत से इनकार नहीं किया जा सकता है, तथापि जो भी खबरें प्रकाशित हो या प्रसारित हो उसकी गुणवत्ता एवं प्रामाणिकता में कमी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. आज की सभा में शामिल पत्रकार गणों का समाज में सुधार के लिए पत्रकारिता जैसी सेवा में उनके योगदान को सराहा गया एवं कहा गया कि यह जिम्मेदारी का कार्य है. इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के द्वारा सर्वप्रथम सभी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी गई. उनके द्वारा कहा गया कि समाज की प्रकृति में बदलाव के साथ प्रेस की प्रकृति में भी बदलाव होता रहता है. अभिव्यक्ति के साधन, सूचना संचरण के माध्यम बदल रहे हैं तथापि सत्य को सामने रखने का पत्रकारिता का जो नजरिया है, उसमें मूलभूत बदलाव नहीं हुआ है. पत्रकारगण व्यक्तिगत राग द्वेष से इतर सबसे पहले सबसे तेज खबर प्रेषण के पीछे नहीं भागे, खबरों की सत्यतता, मौलिकता उसके प्रभाव को भी प्रसारित ,प्रकाशित करना जरूरी है. साथ ही पत्रकारगणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन सार्थक आलोचना के लिए हमेशा तैयार हैं. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर इस बार की थीम बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को सुरक्षित रखना रखी गई थी जिस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया एवं पत्रकारगणों ने इस विषय पर परिचर्चा में हिस्सा लिया एवं स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी. समेकित तौर पर बात करें तो सभी पत्रकारगण भी इस बात पर सहमत दिखे की सबसे पहले सबसे तेज खबर के प्रकाशन के कारण खबरों की प्रमाणिकता में कमी नहीं होने चाहिए. साथ ही पत्रकारिता के मूल मंत्रों को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. डीएम-एसपी द्वारा पत्रकारगणों को इस अवसर पर डायरी एवं गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर डीएम एवं एसपी के साथ डीडीसी डॉ प्रीति, एडीएम, राजस्व अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, निदेशक, एनईपी डॉ सूदर्शन कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel