15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : निर्धारित से दर अधिक राशि लेने वालों पर होगी कार्रवाई

कृषि विभाग मुख्यालय के निर्देश पर गठित दो स्तरीय जांच टीम द्वारा जिले के तीन थोक उर्वरक प्रतिष्ठानों मेसर्स मी शारदा एजेंसी (किंजर), मेसर्स सावेली इंटरप्राइजेज और अन्य के साथ एक थोक बीज प्रतिष्ठान के गोदाम की संयुक्त रूप से जांच की गयी.

अरवल. कृषि विभाग मुख्यालय के निर्देश पर गठित दो स्तरीय जांच टीम द्वारा जिले के तीन थोक उर्वरक प्रतिष्ठानों मेसर्स मी शारदा एजेंसी (किंजर), मेसर्स सावेली इंटरप्राइजेज और अन्य के साथ एक थोक बीज प्रतिष्ठान के गोदाम की संयुक्त रूप से जांच की गयी. इसके अतिरिक्त पांच खुदरा उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स मां भगवती खाद भंडार (बेलसार कलेर), मेसर्स इफको बाजार सहित अन्य प्रतिष्ठानों के गोदामों की भी जांच की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि सभी प्रतिष्ठानों के गोदामों में भौतिक रूप से संरक्षित उर्वरक की मात्रा और आइएफएमएस पोर्टल पॉस पर अंकित मात्रा में समानता है. सभी प्रतिष्ठानों की भंडार एवं बिक्री पंजी अद्यतन पायी गयी. साथ ही गोदाम के बाहर बोर्ड तथा स्टॉक बोर्ड पर उर्वरक का मूल्य एवं मात्रा स्पष्ट रूप से लिखा गया था. सभी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया कि वे केवल सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री करें. मूल्य से अधिक राशि वसूलने की स्थिति में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह निर्देश जांच टीम के सहायक निदेशक (शस्य) और जैविक खेती के पदाधिकारी द्वारा दिया गया. इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों एवं आमजन को जानकारी दी कि यदि कोई प्रतिष्ठान निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचता है तो उसकी शिकायत प्रखंड, अनुमंडल या जिला कृषि पदाधिकारी से अथवा विभागीय हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक की जा सकती है. जांच टीम में सहायक निदेशक (शस्य) अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजू लता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, श्वेता रानी सिंह, कृषि समन्वयक कलेर एवं संबंधित पंचायत के समन्वयक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel