करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में निर्वाचन कोषांग के कर्मियों के साथ बैठक कर बीडीओ प्रशांत कुमार ने 28 एवं 29 अगस्त को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों व संबंधित सरकारी भवनों एवं सामुदायिक जगहों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैंप लगाकर नए लोगों को नाम जोड़ने, मृतकों का नाम हटाने सहित नाम सुधार के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश जारी किया है. बीडीओ द्वारा जारी पत्र में बीएलओ सहित बीएलओ सुपरवाइजर को भी स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा गया है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा. बीडीओ ने सभी सुपरवाइजर को दोनों दिन अपने अधीनस्थ बीएलओ के कार्य एवं उपलब्धि का प्रतिवेदन सहित उपस्थिति की स्थिति पूर्वाह्न एवं अपराह्न में सम्यक रूप से निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराएंगे. सभी बीएलओ को आगमन एवं प्रस्थान के समय का जियो लोकेशन फोटो उपस्थिति के रूप में प्रखंड के वॉट्सएप ग्रुप में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना है. बीडीओ ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट बीडीओ वंशी ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेशन वंशी पर भी साझा किया है. बीडीओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो वंशी प्रखंड का निवासी है और 18 वर्ष का उम्र पूर्ण कर चुका है, उसे मतदान के अधिकार से किसी भी हालत में वंचित नहीं किया जाएगा. इस संबंध में बीडीओ ने प्रखंड के आम जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके मतदान केंद्र पर बीएलओ अनुपस्थित रहते है तो इसकी सूचना तुरंत हमें दें. कार्य में लापरवाही बरतने और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर कठोर करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

