जहानाबाद. यातायात थाना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान अरवल मोड़ के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था जिसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था. शनिवार को जांच-पड़ताल एवं पूछताछ के बाद चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये युवक को नगर थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार तस्कर काको थाना क्षेत्र के नदियामा का रहने वाला सलाम मियां बताया जाता है जो गैरेज चलाता है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया है कि चेकिंग के दौरान शुक्रवार को अरवल मोड़ के समीप से चोरी की स्प्लेंडर बाइक के साथ युवक को पकड़ा गया था. जांच पड़ताल के दौरान मामला सत्य पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को जेल भेज दिया गया है. वहीं स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया गया है. जब्त बाइक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

