रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव स्थित बलदईया नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक पटना जिले के पाली थाना अंतर्गत खपुरा गांव निवासी जितेंद्र मांझी (45 वर्ष) बताया जाता है. बताया जाता है मृतक अपने ससुराल सेंधवा में ही रहता था. गत 26 अगस्त को नदी में स्नान करने के लिए घर से निकला था लेकिन वह फिर वापस घर नहीं पहुंचा. घर के परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह करनीबिगहा गांव के समीप शव छहलाया जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी ग्रामीणों ने तुरंत शव को नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना थाने को दी. हालांकि शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन दौड़े-भागे करनीबिगहा गांव पहुंचे तो जितेंद्र मांझी के रूप में उसकी पहचान की. इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

