कुर्था . प्रतापपुर गांव में ससुराल आये एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव निवासी चंद्रजीत सिंह की पुत्री रूबी देवी की शादी वर्ष 2008 में अरवल जिले के नोनियाबिगहा गांव निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र राजकुमार के साथ हुई थी. हालांकि विगत 12 अगस्त से राजकुमार अपने ससुराल प्रतापपुर गांव आये हुए थे. वहीं राजकुमार की पत्नी रूबी देवी ने कुर्था थाने में आवेदन देकर अपने पति राजकुमार की अपहरण का प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि मेरे पति को देर रात कुछ लोग जबरन उठाकर ले गये. हालांकि कुर्था थाने में कांड संख्या 140/25 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी. शनिवार की अहले सुबह जानकारी मिली कि प्रतापपुर गांव के बधार में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गयी है और उसका शव बधार में फेंका हुआ है. सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही अरवल डीएसपी कृति कमल, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह के अलावे जहानाबाद से फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सघन जांच की. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक राजकुमार ससुराल आया हुआ था और उसकी पत्नी से बेहतर संबंध नहीं था. विगत शिक्षा वहां से इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा साजिश कर उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मृतक के ससुर व कमालपुर गांव निवासी रामचंद्र यादव को पूछताछ के लिए कुर्था थाना लाया गया है. हालांकि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच कर रही है. संवाद प्रेषण तक हत्याकांड को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

