रतनी
. परसबिगहा थाना क्षेत्र के वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित सिकरिया मोड़ के समीप एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत गौहरा गांव निवासी मो अमीरुद्दीन का पुत्र मो गुफरान अंसारी (28 वर्ष) बताया जाता है. मृतक वर्तमान में फिदा हुसैन रोड जहानाबाद में डेरा लेकर अपने परिवार के साथ रहता था. वहीं ताज रेस्ट हाउस के समीप पार्टनरी पर सिटी नर्सिंग होम चलाता था. रविवार की शाम अपने डेरा से नर्सिंग होम के लिए वह निकला था, लेकिन वह नर्सिंग होम नहीं पहुंचा. सोमवार की सुबह में सिकरिया मोड़ से 200 गज की दूरी पर पुल के समीप उसका शव बरामद हुआ. मालूम हो कि बीती रात 9 बजे के आसपास वभना- शकुराबाद रोड में सिकरिया मोड़ से 200 गज की दूरी पर झाड़ी से उसका पैशन प्रो बाइक बरामद किया गया था. हालांकि उस समय पुलिस इधर-उधर छानबीन भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला, तब पुलिस को शंका हुई कि यह मोटरसाइकिल चोरी का हो सकता है जो झाड़ी के पास लगाकर अपराधी भाग निकला है. इसके बाद पुलिस उक्त बाइक को जब्त कर थाना लेकर चली आई. सुबह में गांव से टहलने के लिए कुछ लोग जब सड़क पर आए तो देखा कि सड़क किनारे पानी में एक शव पड़ा हुआ है, तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परसबिगहा थाने को दी. शव की सूचना मिलते ही परसबिगहा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव की छानबीन करने लगी. हालांकि छानबीन के दौरान मृतक के पॉकेट से एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ जिससे उसका नाम का पहचान हुआ और पुलिस उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लेकर आई जहां से उसके परिजनों को सूचना दिया गया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते- बिलखते अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि घटना के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कई साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गयी है. पुलिस की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल पुलिस एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं बरामद हुई बाइक से पुलिस को सिरिंज व दवा एक काली पॉलीथिन से बरामद हुई थी. जिस तरह से गर्दन रेत कर हत्या की गयी है इसमें गहरी साजिश प्रतीत हो रहा है. मालूम हो कि मृतक का 29 अक्टूबर को निकाह होना था और इसके पहले उसकी हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जहां जांच कर रही है, वहीं हिरासत में लिए गये लोगों से भी पूछताछ जारी है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि एक युवक की गला रेतकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

