10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कोयल भूपत गांव में युवक की हत्या कर कुएं में फेंका

महेंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां 22 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया.

कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां 22 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को कोयल भूपत ग्राम के एक सार्वजनिक कुंआ से एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान अनुज शर्मा के पुत्र अंकु कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि विगत 13 अगस्त की रात से ही मेरा बेटा गायब था. उस रात से लेकर विगत दो दिनों तक फी खोजबीन किया और अंतत पता नहीं चला. दो दिनों के बाद घर के बगल के कुएं में संदेह के आधार पर जब झगड़ डालें तो मेरा लड़का का पता चला और शव को कुंआ से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना के बाद पूरे ग्राम में यह खबर आग की तरह फैल गयी. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये व मृतक अंकु के बारे में चर्चा करने लगे. मृतक के गले में व बाए हाथ में चोट के निशान थे. इस सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा महेंदिया थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel