मखदुमपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोवर्धनबिगहा गांव से पुलिस ने एक पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस बाबत रविवार की शाम मखदुमपुर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गांव निवासी राहुल कुमार बताया जाता है. साथ ही पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. उन्होंने बताया गिरफ्तार युवक के पत्नी ने फोन कर पुलिस को सूचना दिया था कि उसके पति घर में एक पिस्टल रखे हुए हैं. वहीं सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक को पुलिस पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

