जहानाबाद नगर
. पीजी रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे 19 वर्षीय युवक आशीष कुमार की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक जहानाबाद जिले के सेवनन गांव का रहने वाला था. घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए और देखते ही देखते माहौल मातम में बदल गया. जानकारी के अनुसार, आशीष सुबह प्रतिदिन की तरह फिटनेस और ग्राउंड प्रैक्टिस के लिए मसौढ़ी गया था. लौटते समय वह मसौढ़ी से ट्रेन पकड़कर नदौल स्टेशन उतरा और वहां से अक्सर की तरह पैदल ही अपने गांव की ओर निकल पड़ा था. इसी दौरान पीछे से पटना से गया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. आशीष को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हो पाया और देखते ही देखते वह उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहीं उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बेटे का शव देख दहाड़े मारकर रोने लगे. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

