मखदुमपुर
. टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन मोड़ के पास रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गया जिले के पांचूबिगहा गांव निवासी उमेश यादव की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उमेश यादव छठ का प्रसाद खाने अपने रिश्तेदार के घर सरेन गांव आये थे. प्रसाद ग्रहण करने के बाद जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी एनएच-22 पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. हादसे की सूचना फैलते ही सरेन गांव और आसपास के ग्रामीणों ने आक्रोश में एनएच-22 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही टेहटा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगी. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से जाम हटाने की अपील की, लेकिन देर रात तक सड़क जाम जारी था और शव घटनास्थल पर ही पड़ा था. इस घटना के कारण राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया. प्रशासन स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

