जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के 21 वर्षीय उपेंद्र कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उपेंद्र बुधवार अपराह्न शौच के लिए गांव के बधार की ओर गया था. शौच के बाद जब वह तालाब के पास पहुंचा, तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा. उस समय आसपास के कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को तालाब से बाहर निकाला. गंभीर हालत में उसे तुरंत नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कल्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

