करपी. इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगिला गांव निवासी 45 वर्षीय अमरूदी चौधरी की मौत नदी में डूबने से हो गयी. पूर्व मुखिया देवनारायण प्रसाद ने बताया कि बुधवार की शाम अमरूदी लोआई नदी की ओर घूमने गये थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव उपलता देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव बाहर निकाला और पुलिस ने उसे अंत्यपरीक्षण के लिए पालीगंज सदर अस्पताल भेजा. आशंका है कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गये होंगे. मृतक मजदूरी कर परिवार चलाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

