हुलासगंज . खुदौरी पंचायत अंतर्गत बेनीपुर गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 24 वर्षीय नागेंद्र कुमार उर्फ फुच्चु की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि नागेंद्र किशुनपुर गांव में आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वह अपने गांव के पास ट्रांसफाॅर्मर के समीप पहुंचा, वहां गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गया. तेज करंट लगने से उसकी तुरंत मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की असमय मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं. घटना की सूचना हुलासगंज पुलिस को दी गयी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शनिवार की सुबह इलाके में घटना की जानकारी मिलते ही शोक की लहर फैल गयी. घटनास्थल पर पंचायत मुखिया रंजीत कुमार भी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

