करपी
. शहरतेलपा थाना क्षेत्र के मुख्यालय निवासी 40 वर्षीय सत्येंद्र साव ने रविवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता था. इसी तनाव के बीच युवक ने यह कदम उठाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शहरतेलपा-खड़ासीन रोड स्थित अपने मकान में परिवार के साथ रहता था. रविवार की रात उसने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो किसी ने ध्यान नहीं दिया. सोमवार की सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर परिवार के लोगों ने इसकी सूचना शहरतेलपा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पटना भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव काफी हद तक सड़ चुका था. फिलहाल परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

