जहानाबाद
. सदर अस्पताल में गुरुवार की रात मरीज के परिजन और प्राइवेट जांच घर के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट को छुड़ाने में अस्पताल के एक गार्ड के जख्मी होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के मरीज जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये थे, उन्हें चिकित्सकों ने जांच लिखी थी. मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के गेट के सामने एक जांच घर से मरीज की जांच करायी थी. मरीज के इस जांच की रिपोर्ट को लेकर मरीज के परिजनों और जांच केंद्र के लोगों के बीच विवाद हो गया जो पहले तू-तू, मैं-मैं और फिर मारपीट तक पहुंच गयी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने मारपीट को रोकने की कोशिश की.
मारपीट को रोकने की कोशिश में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची नगर थाने के पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के बीच मारपीट को बंद कराया. बताया जाता है कि इस मामले में किसी पक्ष ने नगर थाने को कोई आवेदन नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

