जहानाबाद नगर.
विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर तीनों विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम जोर-शोर से चलाया गया. जिला अंतर्गत मोदनगंज क्षेत्र के पंचायत बंधुगंज, सरिस्ताबाद , गंधार, कोकरी, देवरा ,जैतीपुर एवं बूथ संख्या 71,89,137,138 में मखदुमपुर क्षेत्र के पंचायत डकरा, पश्चिमी सरेन में जहानाबाद क्षेत्र के पंचायत कसई, गोडीहा ,आदमपुर और हुलासगंज क्षेत्र के पंचायत दावथु , मुरगांव बूथ संख्या 223, चीरी बूथ संख्या233, काको क्षेत्र के ग्राम अमथुआ में सेविका ,सहायिका, टोला सेवक ,विकास मित्र एवं जीविका दीदीयो के द्वारा डोर टू डोर प्रोग्राम किया गया और जहानाबाद के लोगों को यह भी बताया गया कि एपिक के अलावा 12 अलग दस्तावेजों को इस्तेमाल कर वह अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता प्रदान कर सकते हैं. साथ ही सभी ने रंगोली प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता कर लोगों में जागरूकता फैलायी गयी. इसके साथ ही आपका वोट जहानाबाद की नयी सोच का नारा लगाते हुए रैली निकाली गयी और लोगों से 11 नवंबर को अपने नामित मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान अवश्य करने के लिए अनुरोध भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

