21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दो गांवों के विवाद में चली गोली, किशोर हुआ घायल

ेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरा और बसराज़बिगहा गांवों के बीच लंबे समय से चला आ रहा है. विवाद बुधवार को उस समय और भड़क गया जब दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई और इसी दौरान चली एक गोली 14 वर्षीय सन्नी कुमार को जा लगी.

मखदुमपुर.

टेहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरा और बसराज़बिगहा गांवों के बीच लंबे समय से चला आ रहा है. विवाद बुधवार को उस समय और भड़क गया जब दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई और इसी दौरान चली एक गोली 14 वर्षीय सन्नी कुमार को जा लगी. घायल किशोर अनिल दास का पुत्र बताया जा रहा है, जो कोहरा गांव का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच–22 के किनारे स्थित बालापर में कोहरा गांव के कुछ लोग ताड़ी बेच रहे थे. इसी दौरान बसराज़बिगहा के कुछ युवक वहां पहुंचे और कहा-सुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बसराज़बिगहा के युवकों ने ताड़ी बेच रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. इसकी खबर मिलते ही कोहरा गांव के लोग मौके की ओर दौड़े. इसी दौरान अफरा-तफरी के बीच दूसरी ओर से गोली चलने की बात सामने आई, जिसमें सन्नी घायल हो गया. गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल सन्नी को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों के अनुसार युवक के शरीर में गोली लगी है.

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दो गांवों के बीच विवाद में गोली चलने की पुष्टि हुई है और एक किशोर घायल हुआ है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही गोली चलाने वाले की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. इधर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel