मखदुमपुर. चंदई गांव स्थित आहर में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. मृत किशोर चंदई गांव निवासी श्रवण दास का 7 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार चंदई गांव में किसानों के पटवन को लेकर बड़ा सा डंगरा आहर है, जहां किशोर के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, वह दौड़ते हुए आहर से जा रहा था, जिसमें उसका पैर फिसल गया और आहर में जा गिरा जिससे पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करने के बाद आहर से मासूम को बाहर निकाला एवं इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद छरियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्लोक पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव, मुन्ना पासवान घटनास्थल पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि श्रवण दास बहुत गरीब परिवार से आते हैं जो मजदूरी लेकर गुजर- बसर करते हैं. घटना के बाद परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

