हुलासगंज. गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जागरूकता एवं बचाव को लेकर सोमवार को गिंजी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विशेष कैंसर स्क्रीनिंग एवं ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के प्रभारी चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में किया गया. कैंप का आयोजन कैंसर स्क्रीनिंग टीम, जहानाबाद के सौजन्य से किया गया, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सा विशेषज्ञ एवं स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कैंप के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को कैंसर के शुरुआती लक्षण, बचाव के उपाय तथा समय-समय पर जांच कराने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि यदि कैंसर का पता शुरुआती चरण में चल जाए तो उसका उपचार काफी सरल और प्रभावी हो सकता है. कैंप में कुल 20 लोगों की निःशुल्क स्क्रीनिंग की गई. जांच के बाद स्वास्थ्य टीम ने लोगों को संतुलित आहार लेने, नशा एवं तंबाकू जैसी हानिकारक आदतों से बचने, नियमित व्यायाम करने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता शिविरों से न केवल सही जानकारी मिलती है, बल्कि लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए प्रेरणा भी मिलती है. उन्होंने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

