मोदनगंज : ओकरी ओपी क्षेत्र के ओकरी गांव में लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्चना कुमारी अपने मायके ओकरी में पांच छह महीने से आयी हुई थी. बुधवार को जब अपने घर में बैठी हुई थी तभी बगल के जयतीपुर कुरूआ निवासी रूपा कुमारी उसे अपने नये कपड़ा दिखाने आयी थी.
तभी अर्चना की बहन का फोन अर्चना के मोबाइल पर आया. आरोप लगाया गया है कि बहन से मोबाइल पर बात करने में मशगुल अर्चना को देखकर रूपा कुमारी ने उनके पति के टांगे हुए कपड़े के पैकेट में रखे चेन ब्रेसलेट, अंगुठी, नकद समेत तीन लाख सत्तर हजार के जेवरात लेकर चंपत हो गयी . अर्चना कुमारी ने ओपी में आवेदन में इसका जिक्र किया है. आवेदन में कहा है कि रूपा से जब जेवरात के संबंध में दुबारा बुलाकर पूछा गया तो इनकार कर गयी.वहीं रूपा की मां सुनीता देवी ने अपनी बेटी से जेवरात दिलाने का आश्वासन दिया है.