सनसनी. पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थानांतर्गत हुई वारदात
Advertisement
दरधा पुल के नीचे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
सनसनी. पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थानांतर्गत हुई वारदात मामला हत्या या आत्महत्या का इसकी हो रही जांच प्रथम दृष्टया ट्रेन से कट कर मौत होने की कही जा रही है बात जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थानांतर्गत दरधा पुल रेलवे ट्रैक पर बुधवार को 20 वर्षीय एक युवक की लाश मिली. रेल […]
मामला हत्या या आत्महत्या का इसकी हो रही जांच
प्रथम दृष्टया ट्रेन से कट कर मौत होने की कही जा रही है बात
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद रेल थानांतर्गत दरधा पुल रेलवे ट्रैक पर बुधवार को 20 वर्षीय एक युवक की लाश मिली. रेल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने ब्लू रंग का जिंस पैंट और पिंक कलर का हाफ शर्ट पहन रखा था. उसका एक हाथ चोट के कारण टूटा हुआ था और सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत था. रेलवे ट्रैक पर खून के कई धब्बे थे. प्रथम दृष्टया कहा जा रहा है कि ट्रेन से कट जाने के कारण युवक की मौत हुई है, लेकिन इसमें संशय की स्थिति बनी हुई है. बुधवार को पूर्वाह्न में दरधा पुल के बीच रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ युवक का शव देख कर लोगों ने हल्ला मचाया.
आसपास के कई लोग जुट गये. हल्ला सुन कर शहर के विभिन्न इलाकों से भी लोगों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर जुट गयी, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. इसकी सूचना जहानाबाद रेल थाने की पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष शकुंतला किश्कु और सब इंस्पेक्टर ललन कुमार बलों के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. फिलहाल रेल पुलिस का मानना है कि ट्रेन से गिर कर कट जाने से युवक की मौत हुई है. पुलिस युवक के द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात से इनकार नहीं कर रही है. यहां गौरतलब है कि यदि ट्रेन से युवक गिरता तो वह पुल के नीचे नदी में गिर जाता न की रेल पटरी के बीच में. इस संबंध में दो बातें उभरी हैं, पहला यह कि युवक ने किसी दूसरे स्थान से आकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली या फिर किसी अपराधी गिरोह ने अन्यत्र उसकी हत्या कर मामले को आत्महत्या या दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को ट्रैक पर लाकर फेंक दिया. फिलहाल रेल थाने में यूडी मामला दर्ज किया गया है. केस का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement