मखदुमपुर : शराबी पुत्र से अजीज आकर एक पिता ने अपने पुत्र को गिरफ्तार करवा दिया. घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के टेहटा मठ के है. टेहटा मठ निवासी रंजीत डॉन अपने शराबी पुत्र सुमित कुमार के कारनामे से अजीज आ चुका था. सुमित कुमार रोजाना शराब पीकर घर आता था और गांव वाले के साथ झगड़ा किया करता था तथा अपने पिता के साथ भी मारपीट करता था.
बीती रात वह शराब पीकर घर आया तो उसके पिता रंजीत डॉन ने टेहटा ओपी को फोन कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया. उसके उपरांत उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.