बंशी, अरवल : कोचहसा पंचायत भवन के प्रांगण में युवाओं की टोली ने वर्ष 2016 के समापन तथा नये वर्ष के आगमन पर कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया. युवाओं की टोली ने नृत्य संगीत के साथ ही साथ कैरमबोर्ड प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता समेत अन्य प्रकार की खेल से पिछले वर्ष की याद को ताजा किया. 12 बजे रात्री में पटाखे की भारी आवाज के साथ नये वर्ष की आगमन का स्वागत किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार कुशवाहा, शुभम कुमार पंचायत समिति पति आदित्य कुमार, सन्नी कुमार समेत सैकड़ों युवाओं की टोली उपस्थित थे.
Advertisement
नृत्य संगीत के साथ की मस्ती
बंशी, अरवल : कोचहसा पंचायत भवन के प्रांगण में युवाओं की टोली ने वर्ष 2016 के समापन तथा नये वर्ष के आगमन पर कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया. युवाओं की टोली ने नृत्य संगीत के साथ ही साथ कैरमबोर्ड प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता समेत अन्य प्रकार की खेल से पिछले वर्ष की याद को ताजा […]
पिकनिक स्थलों पर लोगों में िदखा उत्साह
नववर्ष का उत्साह जिले के पिकनिक स्पॉटों पर देखने को मिल रहा था. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे व युवा उमंग और उत्साह से लवरेज नववर्ष के स्वागत में जुटे थे. पिकनिक स्थलों पर कहीं पकवान बनाये जा रहे थे तो कहीं चिकेन व मटन का सुगंध फैल रहा था. हर कोई नववर्ष को अपने अनुसार स्वागत करने में जुटा हुआ था. विशेष रूप से नववर्ष का उत्साह बच्चों में देखने को मिल रहा था. सुबह से ही बच्चे अपने सहपाठियों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे थे. कोई बरतन का इंतजाम कर रहा था तो कोई पकवान बनाने के लिए सामान की लिस्ट तैयार करने में लगा था. पिकनिक स्थलों पर हर तरफ बच्चों की धमाचौकड़ी मचा हुआ था. बच्चों के खुशी में ही अभिभावक भी पूरी तरह खुश नववर्ष का स्वागत कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement