जहानाबाद : शहर की घनी आबादी वाले इलाके में एक शिवाजी पथ से सटे गली में संचालित एक किराना व जेनरल स्टोर की दुकान में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों का गिरोह किवाड़ काटकर नकद रुपये और कीमती सामान समेत करीब तीस हजार रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागे. दुकान राजीव कुमार की है जिसे चोरी हो जाने की सूचना बुधवार की सुबह में मिली.
Advertisement
किवाड़ काट कर दुकान में चोरी तीस हजार रुपये की संपत्ति ले भागे चोर
जहानाबाद : शहर की घनी आबादी वाले इलाके में एक शिवाजी पथ से सटे गली में संचालित एक किराना व जेनरल स्टोर की दुकान में मंगलवार की रात चोरी हो गयी. चोरों का गिरोह किवाड़ काटकर नकद रुपये और कीमती सामान समेत करीब तीस हजार रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागे. दुकान राजीव कुमार की […]
घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त दुकानदार रात करीब आठ बजे अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर चला गया था. घना कुहासा और ठंड भरी रात में मध्य रात्रि चोरों का गिरोह दुकान में लगे लकड़ी के दरवाजे को किसी धारदार हथियार से इस कदर काटा कि उसमें किसी बच्चा चोर को घुंसाया जा सके. कटे हुए किवाड़ के रास्ते दुकान में घुस कर वहां रखे किराना और जेनरल स्टोर की कई समाने एवं गल्ला में रखे कुछ रुपये लेकर चोर चंपत हो गया. बुधवार को सुबह मुहल्ले के एक व्यक्ति की नजर दुकान पर पड़ी तब उसने इसकी सूचना दुकानदार राजीव को दी. बतादें कि इसी दुकान से सटे एक अन्य दुकान में भी कुछ दिनों पूर्व चोरी की घटना हुई थी वहां से भी हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी थी उस दुकान का भी दरवाजा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस इलाके में चोरी की बढ़ती घटना से दुकानदारों में बेचैनी है. शिवाजी पथ में पुलिस गश्त तेज करने की मांग दुकानदारों ने की है उल्लेखनीय है कि चोरों का गिरोह अपने साथ बच्चा चोर को भी साथ लेकर चलता है और मौका पाकर किसी भी दुकान का किवाड़ काट कर बच्चे को उसमें प्रवेश करा दुकान साफ कर देता है इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement