17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसलों की बेहतरी के बीजशोधन करें

जहानाबाद नगर : बीज टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को बीज टीकाकरण भान को सदर प्रखंड के किसानों को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा द्वारा कृषि कार्यालय भवन से बीज टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि […]

जहानाबाद नगर : बीज टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को बीज टीकाकरण भान को सदर प्रखंड के किसानों को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा द्वारा कृषि कार्यालय भवन से बीज टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि बीजशोधन कर ही बीज गिरायें ताकि फसल बेहतर हो सके. उन्होंने बताया कि फसल में रोग के कारण फफुंद रहने पर फफुंदनाशी से, जिवाणु रहने पर जिवाणुनाशक से, सूत्रकृमि रहने पर सौ उपचार या कीटनाशी से उपचार किया जाता है. मिट्अी में रहने वाले कीटों से सुरक्षा के लिए भी कीटनाशी से बीजोपचार किया जाता है.

बीजोपचार बहुत ही सस्ता एवं सरल उपचार है. इसे कर लेने पर माहामारी की स्थिति में 40 से 80 गुणा तक लोगत में वचत भी संभावित है. उन्होंने कहा कि सीड ड्रम में बीज डालकर उसमें बीजोपचार के लिए अनुशंसित शोधो की मात्रा को देकर उसमें लगे हैंडल के सहारे ड्रम को इतना घुमाया जाय कि बीज के उपर एक परत चढ़ जाय. उन्होंने बीजोपचार को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भरपूर उत्पादन लेने के लिए यह जरूरी है. बीज टीकाकरण भान किसानों को बीजोपचार की जानकारी देगी. इस मौके पर कृषि विभाग के तथा पौधा संरक्षण विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें