14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त डायवर्सन की मरम्मत का कार्य शुरू

राहत जेसीबी की सहायता से डायवर्सन मरम्मत के लिए बिछाये जा रहे होम पाइप जहानाबाद नगर : जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन बरसात के मौसम में नदी में तेजधार आने से बह गया था. डायवर्सन बह जाने से विगत पांच माह से आम लोगों के साथ-साथ वाहन […]

राहत जेसीबी की सहायता से डायवर्सन मरम्मत के लिए बिछाये जा रहे होम पाइप

जहानाबाद नगर : जहानाबाद-एकंगर एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन बरसात के मौसम में नदी में तेजधार आने से बह गया था. डायवर्सन बह जाने से विगत पांच माह से आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं जहानाबाद से काको, मोदनगंज, एकगंर, बिहारशरीफ की ओर जाने वाली गाड़ियां दूसरे रास्ते से होकर गंतव्य की ओर रवाना हो रही थी.
जिसके कारण नदी के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को जिला मुख्यालय आने के लिए पैदल ही यात्रा करना पड़ता था. पांच माह से परेशानी झेल रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली है. एनएचआई द्वारा ध्वस्त डायवर्सन की मरम्मती का कार्य आरंभ किया गया है. जो अगले चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. डायवर्सन बनते ही एनएच 110 पर गाड़ियां सरपट दौडने लगेगी. विदित हो कि दरधा नदी में अलगना मोड़ के समीप अंगरेजों के जमाने से बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बगल में नया पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में आरंभ हुआ था. पुल निर्माण में लगे कई एजेंसी ने आधा अधूरा काम छोड़ भाग खड़ी हुई.
जिसके कारण छह वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है. पूल निर्माण का कार्य आरंभ होने के उपरांत वाहनों के परिचालन को लेकर नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. इसी डायवर्सन से होकर काको, बंधुगंज, मोदनगंज, एकंगर, बिहारशरीफ की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन हो रहा था. बरसात के मौसम में जब मुसलाधार बारिश के बाद दरधा नदी में पानी का दबाव बढ़ा तो पानी की तेजधार ने डायवर्सन को बहा ले गया.
इसके बाद से ही डायवर्सन से होकर वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. डायवर्सन ध्वस्त हो जाने के बाद दोपहिया बाइक सवार, पुराने जर्जर पुल से ही जान-जोखिम में डाल अपनी गाड़ी पार करते देखे जाते थे. जबकि अन्य वाहनों का परिचालन दूसरे मार्ग से होने लगा था. जिससे वाहन चालकों को आठ किलोमीटर अधिक की दूरी तय करना पड़ रहा था.
लोगों को िमलेगी राहत
डायवर्सन के मरम्मत हो जाने के बाद वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगा. काको की ओर जाने वाले लोगों को अभी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
चंदन शर्मा
कई महीनों से परेशानी झेल रहे लोगों को अब राहत मिलेगी. विभाग द्वारा डायवर्सन मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है. यह कार्य पहले ही किया जाना चाहिए था.
विपुल कुमार
नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद डायवर्सन मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है. अगले चार दिनों में डायवर्सन मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ एनएचआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें