Advertisement
तीन घरों से दो लाख की हुई चोरी
शहर के गांधी नगर मुहल्ले में हुई घटना खाली पाकर चोरों ने पूरे घर को खंगाला जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ला के निवासी अंजनी कुमार और उनके दो किरायेदारों के घरों में चोरी हो गयी. चोरों का गिरोह तीन घरों से लाखों रुपये की संपत्ति ले भागा. अंजनी कुमार मकान मालिक […]
शहर के गांधी नगर मुहल्ले में हुई घटना
खाली पाकर चोरों ने पूरे घर को खंगाला
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ला के निवासी अंजनी कुमार और उनके दो किरायेदारों के घरों में चोरी हो गयी. चोरों का गिरोह तीन घरों से लाखों रुपये की संपत्ति ले भागा. अंजनी कुमार मकान मालिक हैं. वे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर गांव के मूल निवासी हैं.
उनका घर शहर के गांधी नगर मुहल्ले में भी है. इनके मकान में भीमपुरा गांव के निवासी जयप्रकाश शर्मा और मंझौस गांव के निवासी प्रियंका कुमारी बतौर किरायेदार के रूप में रहते हैं. प्राप्त खबर के अनुसार उक्त मकान मालिक और दोनों किरायेदार छठ व्रत करने के लिए अपने-अपने गांव गये थे. नहाय खाय के दिन से ही लोग गांव चले गये थे.
घर खाली पड़ा था. इसी बीच चोरों ने खाली घर पाकर मकान मालिक और दोनों किरायेदारों के घर के कमरों में लगे ताले तोड़ कर वहां रखे कीमती कपड़े, आभूषण कुछ नकद रुपये, बरतन सहित लाखो रुपये की संपत्ति चुरा ली. बताया जाता है कि चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और पूरा घर खंगाल दिया.
सोमवार की शाम किरायेदार प्रियंका कुमारी जब गांव से लौटी और मकान में गयी, तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ. मकान मालिक एवं एक अन्य किरायेदार के घर के ताले भी टूटे हुए थे. कमरे में रखे अटैची, बक्से तोड़ कर कीमती सामान की चोरी की गयी है. चोरों ने घर में रखे सिलिंडर के अलावा सभी कमरों से बल्ब को भी खोल लिया था. अभी किरायेदार जयप्रकाश शर्मा और मकान मालिक अंजनी कुमार अपने घर नही लौटे हैं.
आकलन के अनुसार दो लाख से अधिक की संपत्ति अपराधियों के द्वारा चुरा लिये जाने की सूचना है. मकान मालिक के आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का सही आकलन किया जायेगा. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement