आस्था. छठव्रतियाों ने िकया खरना, छठ गीतों से गूंज रहा छठ घाट
Advertisement
डूबते सूर्य को व्रती आज देंगी अर्घ
आस्था. छठव्रतियाों ने िकया खरना, छठ गीतों से गूंज रहा छठ घाट जहानाबाद नगर : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना किया गया. भगवान भास्कर को याद कर छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. अब वे 36 घंटे के निर्जला उपवास पर करेंगे. खरना को लेकर […]
जहानाबाद नगर : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना किया गया. भगवान भास्कर को याद कर छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. अब वे 36 घंटे के निर्जला उपवास पर करेंगे. खरना को लेकर सुबह से ही जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों का माहौल भक्तिमय हो गया था. छठ व्रती नदियों एवं सरोवरों में डूबकी लगाने के उपरांत प्रसाद बनाने के लिए पीतल के पात्र में जल भर कर ले गये. मिट्टी से जमीन को लेप नये चूल्हे पर आम की लकड़ी की जलावन से खीर का प्रसाद बनाया. सूर्यास्त के समय छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर की अर्चना कर खरना किया गया
. खरना से पूर्व ही घर घर में छठी मइया के गीत गूंजने लगे. छठी मइया के गीत के बीच छट व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. तत्पश्चात प्रसाद खिलाने का दौर देर शाम तक चलता रहा. रविवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. इधर छठ पर्व को लेकर फल बाजार में भी काफी भीड़ भाड़ देखी गयी. लोक आस्था के महापर्व को देखते हुए जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के सभी छठ घाटों की साफ सफाई करायी गयी है. कई प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है. जबकि अन्य घाटों की साफ सफाई में ग्रामीणों के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोगी की भूमिका निभायी.
महापर्व को लेकर कई छठ घाटों पर आज से ही छठ व्रतियों की भीड़ लगने लगा है. छठ घाट पर डेरा डाल छठ व्रती भगवान भास्कर के आराधना में लीन हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement