जहानाबाद,नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दो अक्तूबर 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गयी थी. तब उन्होंने कहा था कि स्वच्छ भारत 2019 में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के मौके पर उनको भारत की ओर से दी जाने वाली सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने में एनडीए के कार्यकर्ता जुट गये हैं. गांधी जयंती के अवसर पर जहां भाजपा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए रेलवे प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई की गयी वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महादलित टोला अंबेदकर नगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म में झाड़ू लगाकर सफाई की. वहीं जिले के सभी 13 मंडलों में अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महादलित टोला, विद्यालय आदि की साफ-सफाई की गयी.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे परिसर की साफ-सफाई एवं परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर डीआरएम से भी बात की गयी. स्वच्छता अभियान में क्षेत्रीय प्रभारी राधामोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, नरेश कुमार, मनोरंजन कुमार, मंटू कुमार, विजय सत्कार, ज्योतिमणि सहित दर्जनों नेता शामिल हुए. वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा के नेतृत्व में अंबेदकर नगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी.
इससे पूर्व गांधी पार्क में लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है. उन्होंने जिले के अन्य महादिलत टोलों में भी स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही .