13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों की सेवा करना हमारा धर्म है: जिला जज

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 लोगों का हुआ इलाज जहानाबाद सदर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अलकेम लेबोरेटरीज के सौजन्य से व्यवहार न्यायालय परिसर में वरीय नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से […]

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 लोगों का हुआ इलाज

जहानाबाद सदर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अलकेम लेबोरेटरीज के सौजन्य से व्यवहार न्यायालय परिसर में वरीय नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. जिला जज ने उद्घाटन भाषण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना हमारा परम धर्म है.
वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि हम बुजुर्गों को भूलें नहीं है. और हमेशा उनके कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने शिविर में सहयोग करने के लिए उद्योगपति सतीश कुमार सिंह की सराहना की. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1200 लोगों को मुफ्त में इलाज किया गया तथा मरीजों को मुफ्त में दवा अल्केम लेबोरेटरीज द्वारा दी गयी .
चिकित्सा शिविर में डाॅक्टर. गिरिजेश कुमार डाॅक्टर. के राजन, डाॅक्टर. राजदेव प्रसाद, डाॅक्टर. अरबिन्द कुमार, डाॅक्टर. विनोद कुमार, डाॅक्टर. रोहित राज, डाॅक्टर. वीरेंद्र कुमार सहाय, डाॅक्टर. राजीव कुमार, डाॅक्टर. संजय कुमार शर्मा, डाॅक्टर. प्रभात कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत कुमार ने बुजुर्ग मरीजों की नि:शुल्क जांच की. इस शिविर का आयोजन अल्केम लेबोरेटरीज के उद्योगपति सतीश कुमार सिंह के सौजन्य से किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे रजनीश कुमार श्रीवास्तव , एजीजे संजय कुमार सिंह, रंजीत सिंह, सीजेएम, रामायण राम, एसीजेएम सुधीर सिन्हा,
नमिता सिंह, आर के रजक, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा, सचिव शारदा नंद कुमार, अधिवक्ता विंदूभुषण प्रसाद, रविरंजन, रामविंदू सिन्हा, अल्केम सीएसआर प्रोजेक्ट के कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें